डॉक्टर को 1.33 करोड़ से ठगनेवाला रायगढ़ से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। डॉक्टर के बेटे को नागपुर के लता मंगेशकर मेडिकल काॅलेज में प्रवेश दिलवाने के नाम पर 1 करोड़ 33 लाख रुपए से ठगने का मामला सामने आया था। इस मामले में गाडगेनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहन भेंडे नामक व्यक्ति को रायगढ़ से गिरफ्तार कर सोमवार को अमरावती लाया गया। पश्चात आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे मंगलवार तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हंै। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर थाना क्षेत्र के शेगांव नाका निवासी डॉ.जयप्रकाश बनकर अपने बेटे संदीपान बनकर को एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलवाना चाहते थे। इस बात को लेकर अारोपी रोहन मधुकर भेंडे ने एक महिला के जरिए डॉ.बनकर से संपर्क किया और नागपुर के लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज में उनके बेटे को इंस्टीट्यूशनल कोटे से एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के लिए बात कहीं।
एक महिला के घर पर डॉ.बनकर ने रोहन भेंडे को कुल 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए दिए। लेकिन प्रवेश नहीं मिलने से डॉ. बनकर ने रोहन भेंडे से अपने पैसे वापिस लौटाने की बात कहीं। जिस पर रोहन भेंडे ने उन्हें वीडियो भेजकर समाज में उनकी बदनामी करने की धमकी दी। डॉ.बनकर ने रोहन भेंडे व कैम्प परिसर निवासी मध्यस्थ महिला के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी। इस मामले में दर्ज शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने आरोपी रोहन भेंडे को रायगढ़ से गिरफ्तार कर सोमवार को अमरावती लाया गया। इस मामले मंे आगे की छानबीन शुरू है।
Created On :   21 March 2023 3:34 PM IST












