- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- डोर टू डोर केंपेन कर किया जा रहा है...
डोर टू डोर केंपेन कर किया जा रहा है जागरूक!
डिजिटल डेस्क | नीमच ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ में अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं पहुच कार्यक्रम अन्तर्गत गांव-गांव घर-घर तक पहुच सुनिश्चित कर, लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की आउटरीच टीमों के माध्यम से डोर-टू-डोर केंपेन चलाया जा रहा है, इस केंपेन के माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर, आमजनों को कानूनी रूप से जागरूक किया जा रहा है।
पैरालीगल वालेन्टियर श्री दिनेश राठौर ने भदाना, पगराखुर्द, पगाराबुजुर्ग, बिलवास, मतासरा, पीलखेड़ी में, श्री हरिसिंह ने ग्राम ढोढर, ढोढर ब्लाक, हामाखेडी, आमद, अमरगढ़, खण्डेरिया एव उदयपुरिया में डोर टू डोर केंपेन किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी डोर टू डोर केंपेन कर, अखिल भारतीय विधिक जागरूकता अभियान में भाग लिया तथा अपने-अपने केन्द्र के गांव एवं क्षेत्र में विधिक सेवा योजनाओं के पेम्पलेट वितरित कर, लोगों को जागरूक किया।
Created On :   5 Nov 2021 2:58 PM IST