शराब के नशे में हंगामा मचानेवाले स्वास्थ्यकर्मी को किया सेवामुक्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोरेगांव तहसील के कवलेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्थात आरोग्य वर्धिनी केंद्र में संविदा पद्धति पर स्टॉफ नर्स (अधिपरिचारक)के पद पर कार्यरत राहुलगिरी गोस्वामी ने शराब के नशे में गालीगलौच कर हंगामा किया था। उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के जिला एकात्मिक आरोग्य व कुटुंब कल्याण सोसाइटी ने राहुलगिरी गोस्वामी की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए ह। इस संदर्भ मंे प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरेगांव तहसील के कवलेवाड़ा ग्राम के जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र अर्थात आरोग्य वर्धनी केंद्र संचालित है। जहां पर संविदा पद्धति पर स्टॉफ नर्स के पद पर राहुलगिरी गोस्वामी कार्यरत था।
13 जनवरी की रात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंे नशे की हालत मंे गोस्वामी ने अधिपरिचारिका को गालीगलौच कर हंगामा किया। दूसरे दिन 14 जनवरी को सुबह में फिर से नशे की हालत मंे हंगामा किया। जिस पर कार्यरत अधिपरिचारिका दुर्गा रहमतकर ने जब उसे रोका तो राहुलगिरी ने उसे गालियां देकर सरकारी काम में बाधा निर्माण की। जिसकी शिकायत गंगाझरी पुलिस थाने मेंं दर्ज करायी थी। दर्ज शिकायत पर गंगाझरी पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के जिला एकात्मिक आरोग्य व कुटुंब कल्याण सोसाइटी ने राहुलगिरी गोस्वामी की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश से राहुलगिरी गोस्वामी की सेवा समाप्ति हाे गई है।
Created On :   24 Jan 2023 7:12 PM IST