वीएनआईटी की बदौलत देश में अव्वल होगी संतरानगरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय तंत्रज्ञान संस्थान (वीएनआईटी) में आयोजित दो दिवसीय कॉन्सोरशियम-2023 का समापन हुआ। वर्चुअल रूप से केन्द्रीय मंत्री पीयूष गाेयल ने छात्रों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीएनआयटी के संचालक डॉ. प्रमोद पडोले ने की। अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले कई दशकों से देश को बेहतरीन इंजीनियर देने का महत्वपूर्ण दायित्व वीएनआईटी ने निभाया है। अपने अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दान के चलते वीएनआईटी को देश भर में पहचाना जाता है। उपराजधानी को वीएनआईटी, एम्स, आईआईएम समेत अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थानों ने प्रभावी शिक्षा केन्द्र के रूप में स्थापित कर दिया है। अव्वल शहरों की सूची में अब तक मुंबई, दिल्ली बंगलुरू जैसे शहरों के बीच नागपुर ने अपना स्थान बना लिया है।
दे रहे हौसला और आर्थिक सहयोग : पीयूष गोयल ने वीएनआईटी छात्रों के आयोजन की सराहना की। कहा कि स्टार्ट अप के संस्थापकों और निवेशकों को एक ही स्थान पर लाकर आपसी सहयोग की नई परंपरा आरंभ की है। फार्च्यून लीडर की सूची में देश के करीब 500 लोगों को अब तक स्थान मिल गया है। पिछले पांच सालों में देश भर में 90 हजार से अधिक स्टार्ट अप के माध्यम से 10 लाख से अधिक रोजगार को पैदा किया जा चुका है। इन स्टार्ट अप में महिलाओं का स्थान बेहद सराहनीय योगदान दे रही है। देश में बेहतरीन तकनीकी शिक्षा संस्थानों को तैयार करने का प्रयास हो रहा है। इन संस्थानों में छात्रों को अपनी क्षमता के अनुरूप अवसर और शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। इन संस्थानों में 3इडियट जैसे छात्रों को शिक्षा के नाम पर पीड़ित नहीं होने दिया जाएगा। स्वच्छ वायु के साथ और वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
2030 तक 2 लाख करोड़ का निर्यात होगा : केन्द्रीय मंत्री गोयल के मुताबिक देश भर में दूसरे और तृतीय श्रेणी के शहरों के छात्रों को बेहतरीन अवसर मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वैश्विक उन्नति में भारत को अव्वल स्थान प्राप्त हो सके। इस साल देश को जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। देश के संसाधनों का व्यवस्थापन कर साल 2030 तक 2 लाख करोड़ डॉलर का निर्यात होने की संभावना बन रही है। अध्यक्षीय संबोधन में संस्थान के निदेशक डॉ प्रमोद पड़ोले ने दो दिवसीय आयोजन को लेकर समाधान व्यक्त किया। छात्रों के द्वारा भविष्य की योजनाओं का प्रारूप बनाकर अनूठा आयोजन करने को लेकर छात्रों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संस्थान के द इंटरप्रेन्योरशिप क्लब के सलाहकार डॉ. एसएस भट, प्रभारी डॉ. आर वी तायवाड़े, डॉ कार्तिक बालासुंदरम समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
100 स्टार्टअप्स को जज किया
कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत नेत्रहीन महिलाओं के लिए फुटबॉल प्रशिक्षण के साथ हुई। शाम को, कॉन्सो फैनफेस्ट आयोजित जो यूट्यूब फैनफेस्ट का एक रूपांतरण था, जहां सामग्री निर्माता संयम शर्मा और राजेश यादव उपस्थित थे। इवेंट के तीसरे दिन की शुरुआत इन्वेस्टर्स समिट के साथ हुई, जहां प्रणव कौशल, राजीव सूरी, श्री विकास अग्रवाल, और श्री शशिकांत चौधरी निवेशकों के रूप में शामिल हुए और शार्क टैंक कॉन्सो इवेंट के लिए 10 स्टार्टअप्स को जज किया।
Created On :   3 April 2023 10:57 AM IST