जिले में शनिवार को 54 सेंटरों पर आठ हजार लोगो को लगाई जाएगी कोविड की वेक्सीन!

Eight thousand people will be put up at 54 centers in the district on Saturday, the vaccine of covid!
जिले में शनिवार को 54 सेंटरों पर आठ हजार लोगो को लगाई जाएगी कोविड की वेक्सीन!
जिले में शनिवार को 54 सेंटरों पर आठ हजार लोगो को लगाई जाएगी कोविड की वेक्सीन!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत 26 जून शनिवार को आठ हजार से अधिक लोगो का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया, कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग सीधे सेंटर पर जाकर टीके लगवा सकते है। जिला मुख्यालय के दो सेंटरों हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 नीमच और कन्या शाला केंट नीमच में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से टीके लगेगें, बाकी सभी 52 केंद्रों पर ऑन स्पॉट पंजीयन से आमजनों को टीके लगाए जाएंगे। हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल क्रमांक-2 नीमच में कोवैक्‍सीन की दूसरी डोज के लिए भी अलग कक्ष में टीकाकरण की व्‍यवस्‍था की गई है, जिन्‍हें पहला डोज कोवैक्‍सीन का लगा है, वे हायर सकेण्‍ड्री स्‍कूल क्रमांक-2 नीमच में अपना दूसरा डोज लगवा सकते है।

इन केंद्रों पर शनिवार को होगा टीकाकरण नीमच विकासखंड में महिला बस्तीग्रह नीमच, जाजू कॉलेज नीमच, क्रमांक 2 स्कूल नीमच, कन्या शाला केंट नीमच, भेरू मंदिर बघाना, स्वर्णकार समाज धर्मशाला नीमच, नसरुल्ला खां मस्जिद खारीकुंवा इमामबाड़ा नीमच, ग्राम चीताखेड़ा, भादवामाता, धामनिया, चम्पी, भँवरासा, फोफलिया, मुंडला, पिपलिया बाग, कुचडोद, धनेरिया कलां, राबड़िया, दारू, केलूखेड़ा एवं जीरन में नि:शुल्‍क टीकाकरण किया जावेगा। मनासा विकासखंड में मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर, कंजार्डा, भाटखेड़ी, पिपलिया रावजी, अल्हेड, चचौर, बावड़ा, चुकनी, हांसपुर, टामोटी, बरड़ियाजागीर, मालाखेड़ा तथा जावद विकासखंड में अखेपुर, राजनगर, खोर, दड़ौली, बोरदिया, कुंडला, मोरवन, उमर, केलूखेड़ा, गादोला, अठाना, जावद, नयागांव, सिंगोली, रतनगढ़, झांतला, सरवानिया, लासूर एवं विक्रम खोर में नि:शुल्‍क टीकाकरण किया जावेगा।

Created On :   26 Jun 2021 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story