आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की हड़ताल का छटवां दिन 

Eighth day of strike of Anganwadi workers, assistants
आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की हड़ताल का छटवां दिन 
पन्ना आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की हड़ताल का छटवां दिन 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रदेश के साथ जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता,मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका अपनी ०६ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिनिश्चित हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन कर रही है। जिले में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का प्रदर्शन कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप चल रहा है। हड़ताल को लेकर शासन की ओर से अभी तक कोई सार्थक पहल सामने नही आई है जिसके चलते आंदोलनकारी महिलाओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है। हड़ताल के आज छटवें दिन आंदोलकारी आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने धरना स्थल स्थित पण्डाल में काले झण्डे लगाये तथा काली पट्टी माथे और हांथ में बाँधकर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई तथा मांगें पूरी नही होने पर सरकार बदल देने के नारे लगाये गए। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा संचालित योजनाओं लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का बहिष्कार किये जाने के पोस्टर भी लगा गये और इन योजनाओं का बहिष्कार किये जाने को लेकर नारेबाजी की गई। आंगनबाडीकार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रिया द्विवेदी ने इस दौरान बताया कि शासन के समक्ष हमारें द्वारा लगातार जायज मांगे रखी जाती रही है परंतु सरकार द्वारा मांगों को लेकर गंभीरता नही दिखाई दी मजबूर होकर हमें आदोलन करना पडा रहा है। जिले और प्रदेश में जिस तरह से एकजुटता के साथ सभी महिलायें अपने अधिकारो की लडाई लड रही है हमें विश्वास है कि न्याय की जीत होगी। 

Created On :   21 March 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story