अमरावती जिले की 12 कृषि मंडियों में गरमाया चुनावी माहौल
डिजिटल डेस्क, अमरावती। लगभग दो वर्ष से लंबे अंतराल के बाद जिले की सभी 12 कृषि मंडियों में संचालक मंडल के चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। सोमवार 27 मार्च से 12 कृषि मंडी के चुनाव के लिए नामांकन उठाने व भरने का काम शुरू हुआ। मंगलवार को दूसरे दिन सभी 12 कृषि मंडी में कुल 327 इच्छुकों ने नामांकन उठाए। जबकि 19 उम्मीदवारोंं ने नामांकन दाखल किए। मंगलवार को सर्वाधिक 57 आवेदन अंजनगांव सुर्जी कृषि मंडी में उठाए गए और यहां दूसरे दिन 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखल किए। जिसमें 2 व्यापारी व आड़तिया निर्वाचन क्षेत्र, 4 सेवा सहकारी सोसायटी व 5 हमाल व मापारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए उठाए गए हंै। वहीं दूसरी ओर चांदुररेलवे निर्वाचन क्षेत्र में दो दिन में मात्र 3 आवेदन उठाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार जिले की सभी कृषि मंडी के संचालक मंडल का कार्यकाल खत्म होने के बाद वहां चुनाव लेना डेढ़ वर्ष पहले ही जरूरी था। किंतु पहले कोरोना के चलते सहकार प्राधिकरण ने यहां के चुनाव स्थगित किए थे। पिछले वर्ष सहकार प्राधिकरण ने फिर चुनावी कार्यक्रम घोषित किया। किंतु जिले की अधिकांश सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव लंबित रहने से प्राधिकरण ने पहले सेवा सहकारी साेसायटी के चुनाव कर उसके बाद कृषि मंडी के चुनाव घोषित करने के निर्देश दिए थे। जिससे दूसरी बार यह चुनाव टल गए। किंतु 17 दिसंबर को हुए ग्रामपंचायत के चुनाव में निर्वाचित सदस्य व सरपंचों ने उन्हें मताधिकार देने की मांग करते हुए न्यायालय में अर्जी दाखल की। जिससे फिर यह चुनाव हाईकोर्ट के फैसल तक स्थगित रखे गए थे। आखिरकार हाईक्ोर्ट ने मतदाता सूची में नए सिरे से निर्वाचित सरपंच व सदस्यों किे नामों का समावेश कर कार्यक्रम घोषित किया। सहकार प्राधिकरण के आदेश पर सोमवार 27 मार्च से सभी 12 कृषि मंडी में नामांकन पर्चे उठाने व दाखल करने का काम शुरू हुआ था।
Created On :   29 March 2023 1:13 PM IST