जांच पूरी होने तक शहर नहीं छोड़ सकेंगे कंपनी के कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने आजमशाह ले-आउट, गणेश नगर इलाके में खड़ी कार से चोरी हुए करीब 2 करोड़ नकद (1.97 करोड़ रुपए) के मामले में जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम जब तक इस प्रकरण की जांच पूरी नहीं कर लेती, तब तक इस प्रकरण में शिकायत दर्ज कराने वाले अनिल व्यास और उसके सहयोगी प्रकाशभाई पटेल, कार चालक ज्वाइंटी और शैलेश देसाई शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। यह मामला हवाला से जुड़ा हो सकता है, इसलिए पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी है। उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मयूर चौरसिया व सहयोगी जांच कर रहे हैं।
गत कुछ वर्षों में राज्य में कई कुरियर कंपनियों के हवाला कारोबार में लिप्त होने के पूर्व खुलासे हो चुके हैं। नागपुर हवाला कारोबार का गढ़ माना जाता है। यहां कई हवाला कारोबारी हैं, जिनका नेटवर्क मध्यप्रदेश, इंदौर, गुजरात, दिल्ली, मुंबई , उत्तरप्रदेश तक फैला हुआ है। नागपुर में जब भी कोई मामला सामने आता है, तो सबसे पहले नागपुर के कई हवाला कारोबारियों का नाम जुड़ जाता है। नागपुर में हवाला कारोबार का जनक लाखोटिया बंधु को माना जाता है, जो कभी शहर में सबसे टॉप पर थे। नागपुर के हवाला कारोबारियों के तार विदेश से भी जुड़ चुके हैं।
छोटे-छोटे कमरों की दुकानों में होता है बड़ा खेल
सूत्रों के अनुसार नागपुर में भी कई कुरियर कंपनियां हवाला के कारोबार में लिप्त रही हैं। छापरू नगर, इतवारी, तांगा स्टैंड, मस्कासाथ, इतवारी, गांधी पुतला, सीए रोड, तीन नल चौक, नंगा पुतला के आस-पास कई अंगडिया छोटे-छाेटे कमरों की दुकानों में बैठकर पर करोड़ों का हवाला का खेल खेलते रहते हैं। गत वर्ष तत्कालीन पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने ने हवाला की बड़ी मात्रा में रकम पकड़ने के दौरान कई जगह पर छापेमारी की थी। इससे शहर के हवाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया था।
यह है मामला
बता दें कि चंद्रुमाना, पाटण, नाॅर्थ गुजरात निवासी अनिल दशरथ व्यास (49) ने कोतवाली थाने में करीब 2 करोड़ रुपए चोरी होने की शिकायत की है। अनिल वर्तमान में प्लॉट नं.-151, आजमशाह ले-आउट, गणेश नगर में रहते हैं। अनिल ने 2 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे एक्टिवा से अपने परिचित व्यापारियों से करीब 1 करोड़ 97 लाख रुपए जमा किए। पश्चात रात करीब 8.30 बजे अपनी कार (सी.जी.-04-एन.जी.-3677) में तीन थैलियों में उक्त रकम रखी। रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच वे सो गए। दूसरे दिन 3 फरवरी को सुबह उनके साथी प्रकाशभाई ने अनिल को बताया कि ‘कार का लेफ्ट साइड का कांच फूटा है और कार में रखे रुपए दिख नहीं रहे हैं’। अनिल ने कार की जांच की, तो कांच फूटे हुए और थैली में रखी रकम दिखाई नहीं दी। रकम चोरी होने की जानकारी अनिल ने मुंबई स्थित नवनीत इंटरप्राइजेस कुरियर कंपनी के कार्यालय में दी और 5 फरवरी को कोतवाली थाने में अनिल ने शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   8 Feb 2023 4:17 PM IST