30 जुलाई को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित होगा रोजगार मेला!

Employment fair will be organized in Government Polytechnic College on July 30!
30 जुलाई को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित होगा रोजगार मेला!
30 जुलाई को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित होगा रोजगार मेला!

डिजिटल डेस्क | बैतूल जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 30 जुलाई 2021 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में डियर लाइफ एम्पावर इंडिया बैतूल द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 30 पदों के लिए चयन किया जाएगा। उक्त पद के लिए योग्यता कक्षा 12वीं से स्नातक तथा आयु 18 से 28 वर्ष रखी गई है। इसी तरह नेचर बायो प्लांटक प्रा.लि. बैतूल द्वारा फील्ड ऑफिसर के 20 पदों के लिए चयन किया जाएगा। उक्त पद के लिए योग्यता कक्षा 10वीं से 12वीं तक तथा आयु 18 से 35 वर्ष रखी गई है। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग मेहतवाड़ा सीहोर द्वारा मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए चयन किया जाएगा। उक्त पद के लिए योग्यता कक्षा 5वीं से अधिकतम 12वीं पास एवं आयु 18 से 25 वर्ष रखी गई है।

वर्धमान फ्रेब्रिक्स बुदनी द्वारा मशीन ऑपरेटर के 30 पदों के लिए चयन किया जाएगा। उक्त पद के लिए योग्यता कक्षा 8वीं, आईटीआई अधिकतम 12वीं पास एवं आयु 18 से 24 वर्ष रखी गई है। सीपेट भोपाल द्वारा मशीन ऑपरेटर के 20 पदों के लिए चयन किया जाएगा। उक्त पद के लिए योग्यता कक्षा 8वीं से अधिकतम 12वीं पास एवं आयु 18 से 25 वर्ष रखी गई है। कुलोदय टेक्नोपैक वापी दमन गुजरात द्वारा हेल्पर के 50 पदों के लिए चयन किया जाएगा। उक्त पद के लिए योग्यता कक्षा 5वीं से अधिकतम 12वीं पास एवं आयु 18 से 40 वर्ष रखी गई है। यशस्वी एकेडमी होशंगाबाद द्वारा मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए चयन किया जाएगा। उक्त पद के लिए योग्यता 8वीं, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीई एवं आयु 18 से 28 वर्ष रखी गई है। रोजगार मेले में इच्छुक युवक/युवतियों को अपना सी.वी./रिज्यूम आवेदन हेतु लेकर आना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 07141-238591 पर संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   29 July 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story