ईओडब्ल्यूसे कराई जाएगी नागपुर जिप में हुए गाय-बकरी घोटाले की जांच

EOW will conduct investigation of cow-goat scam in Nagpur Zip
ईओडब्ल्यूसे कराई जाएगी नागपुर जिप में हुए गाय-बकरी घोटाले की जांच
मंत्री विखेपाटील का आश्वासन  ईओडब्ल्यूसे कराई जाएगी नागपुर जिप में हुए गाय-बकरी घोटाले की जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  नागपुर जिला परिषद की ओर से लाभार्थियों को गाय और बकरी वितरण की अनुदान योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच नागपुर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से कराई जाएगी। शुक्रवार को विधान परिषद में प्रदेश के पशुसंवर्धन मंत्री राधाकृष्ण विखे- पाटील ने यह घोषणा की। सदन में भाजपा सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र योजना अंतर्गत लाभार्थियों को दुधारू गाय और बकरी के अनुदान वितरण में भ्रष्टाचार होने का मुद्दा उठाया था।  इसके जवाब में विखे-पाटील ने कहा कि लाभार्थियों के चयन में गड़बड़ी होने की शिकायत रामटेक पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की थी। जिसके बाद नागपुर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। समिति ने जांच में पाया है कि सरकारी अनुदान का दुरुपयोग हुआ है। लाभार्थियों के चयन में मापदंड का पालन नहीं किया गया है। इसलिए संबंधित लाभार्थियों से अनुदान वसूली करने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर बावनकुले ने कहा कि गाय और बकरी वितरण योजना पर 14 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च हुई है। लाभार्थियों को पैसा मिला ही नहीं है तो वो वापस क्या करेंगे?अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है वही इस मामले की जांच नहीं कर सकते हैं? इसके बाद विखे-पाटील ने मामले की जांच नागपुर पुलिस की ईओडब्ल्यू से कराने की घोषणा की।
 

Created On :   18 March 2023 7:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story