बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार अरुण भारती
पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि राज्य में एनडीए मजबूत स्थिति में है और एक बार फिर से एनडीए सरकार तय है।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव का मौसम चल रहा है। पीएम मोदी एनडीए के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। उनके आने से चुनाव का स्तर ऊंचा हुआ है और एनडीए की जीत की सीटें बढ़ेंगी। एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो इतनी बहस और खींचतान के बाद भी महागठबंधन का गठन हुआ है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। जबरदस्ती करके मनवा लिया गया लगता है। डिप्टी सीएम के चेहरे के रूप में मुकेश सहनी को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी वे चाहते थे।
उन्होंने कहा कि एनडीए में पीएम मोदी और नीतीश कुमार जैसे बड़े चेहरे हैं। पीएम मोदी ने 'विकसित भारत' का नारा दिया है। जंगलराज से बिहार को नीतीश कुमार बाहर लाए हैं। चिराग पासवान ने कम समय में बिहार के लिए बड़े-बड़े काम किए हैं। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता बड़े चेहरे हैं और स्टार प्रचारक हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए जरूरी यह नहीं है कि सीएम फेस कौन है, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि एनडीए कितनी एकजुटता से चुनाव लड़ रहा है। हम बिहार को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
भारती ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि विपक्ष बिहार के लोगों की बात करे और बिहार को आगे ले जाने का विजन बताए। तेजस्वी यादव 50 बार कह चुके हैं कि बिहार के विकास के लिए उनका विजन है, लेकिन बताएं कि क्या विजन है। जरूरी है कि बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएं, न कि जंगलराज की पुनरावृत्ति करें। जब उन्हें 17 महीने की सरकार मिली थी, तब बिहार में अपराध बढ़ गया था।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का जिक्र करते हुए भारती ने बताया कि पार्टी के प्रमुख ने स्पष्ट कहा है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा माना जाएगा। उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे। चुनाव जीतने के बाद अंतिम फैसला लेंगे, लेकिन मुझे विश्वास है कि सभी नीतीश कुमार के चेहरे पर मुहर लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमें 29 सीटें मिली हैं, तो हमने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिए हैं। हम भले ही सीधे चुनाव न लड़ रहे हों, लेकिन मजबूती से चुनाव लड़वा रहे हैं। मैं खुद 29 सीटों पर मेहनत कर रहा हूं, जबकि चिराग पासवान 243 सीटों पर मेहनत कर रहे हैं, ताकि एनडीए को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिला सकें। एनडीए की स्थिति मजबूत है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Oct 2025 5:09 PM IST











