पीएम मोदी हमेशा बिहार के लिए खुशहाली लाते हैं राजीव रंजन

पीएम मोदी हमेशा बिहार के लिए खुशहाली लाते हैं  राजीव रंजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा हमेशा राज्य के लिए खुशहाली लेकर आता है।

पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा हमेशा राज्य के लिए खुशहाली लेकर आता है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि आजादी के छह दशकों में कांग्रेस बिहार को वह नहीं दे पाई, जो पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में दिया। बिहार में 1 लाख 85 हजार करोड़ रुपए की लागत से हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है। केंद्र सरकार ने बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि आवंटित की है और मखाना को वैश्विक बाजार मिला है।

राजीव रंजन ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था को उछाल मिला है और इसके लिए राज्यवासी पीएम मोदी के आभारी हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को 2030 तक देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करने का संकल्प दोहराया।

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी को पहले अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री तब बनेंगे जब लोग वोट करेंगे, उन्हें तो वोट नहीं करेंगे तो मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे। नीतीश कुमार के 20 सालों के कार्यकाल को सबने देखा है। काजल की कोठरी से भी नीतीश कुमार बेदाग निकले हैं।

उन्होंने तेजस्वी पर लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हें अयोग्यता के कारण चुनाव लड़ने से रोका गया है। ऐसे में जिस पार्टी के मुखिया और परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, जेल भी जाना पड़ा हो, ऐसे लोगों पर बिहार की जनता भरोसा नहीं कर सकती है। तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।

राजीव रंजन ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिहार में वापसी नहीं कर सकता।

उन्होंने दावा किया कि एनडीए जनता का आशीर्वाद हासिल कर महागठबंधन को बुरी तरह पराजित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जिन्हें एनडीए के सभी दलों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story