करोड़ों की 'नल जल योजना' के बाद भी ग्रामीणों को मिल रहा गंदा पानी

Even after crores of tap water scheme, the supply of dirty water to the villagers
करोड़ों की 'नल जल योजना' के बाद भी ग्रामीणों को मिल रहा गंदा पानी
करोड़ों की 'नल जल योजना' के बाद भी ग्रामीणों को मिल रहा गंदा पानी

डिजिटल डेस्क,डिंडौरी। करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। ये मामला डिंडौरी की ग्राम पंचायत किसलपुरी का है।

दरअसल किसलपुरी ग्राम पंचायत में लोगों को साफ पानी सप्लाई करने के लिए नलजल योजना बनाई थी। इसके लिए ग्रामीणों से 100 रूपए महीना भी वसूला जा रहा है। योजना के तहत करोड़ों रूपए खर्च किए गए, लेकिन लोगों गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। लोगों को खरमेर नदीं में जमा बारिश का पानी टैंकरों में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। ग्रामीण भी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। कई बार आधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

 

Created On :   18 July 2017 5:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story