दो बाइकों की भिडंत में पिता-पुत्री घायल

Father-daughter injured in collision of two bikes
दो बाइकों की भिडंत में पिता-पुत्री घायल
पन्ना दो बाइकों की भिडंत में पिता-पुत्री घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ-पन्ना रोड में खदियन के हनुमान जी मंदिर के पास दो बाइकों के आमने-सामने भिडने से पिता-पुत्री के घायल होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्यारे अपनी आठ वर्षीय पुत्री दीपाली के साथ अजयगढ मकर संक्राति मेला जा रहे थे तभी रास्ते में खदियन के हनुमान जी मंदिर के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिडंत हो गई जिसमें रामप्यारे व आठ वर्षीय बच्ची दीपाली वहीं गिरकर घायल हो गए। राहगीरों के द्वारा इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ भिजवाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा पिता-पुत्री को भर्ती कर इलाज जारी कर दिया गया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में दीपाली के पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है। 

Created On :   17 Jan 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story