वन विभाग की टीम ने ग्राम भाटखेडा से किया मगर का रेस्‍क्‍यू!

Forest Department team did the rescue of Magar from village Bhatkheda!
वन विभाग की टीम ने ग्राम भाटखेडा से किया मगर का रेस्‍क्‍यू!
वन विभाग वन विभाग की टीम ने ग्राम भाटखेडा से किया मगर का रेस्‍क्‍यू!

डिजिटल डेस्क | नीमच वन विभाग द्वारा मंगलवार को ग्राम भाटखेडा(RRMकॉलेज के सामने)प्रात:4 बजे मगर होने की सूचना मिली,वन विभाग की टीम प्रात:4.30 बजे मौके पर पहुचीं।आधे घण्‍टे की मेहनत के प्रात:5 बजे मगरमच्‍छ को पकडा,जो लगभग 1.5 क्विंटल वजनी तथा 9 फिट लम्‍बा नर था।

मगर को रेस्‍क्‍यू के बाद गांधीसागर डेम में छोडा गया है।

वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र अधिकारी श्री शरद जाटव नीमच के मार्गदर्शन में रेस्‍क्‍यू किया।

टीम में वनपाल श्री अजयओझा,वनपाल श्री परसराम चौहान,वनपाल श्री रमेश प्रजापति (वनरक्षक) श्री ईवरसिंह चौहान, (वनरक्षक) श्री सचिन महावर (वनरक्षक) श्री देवन्‍द्र सिंह (सुरक्षा श्रमिक) श्री श्‍यामसिंह वाहन चालक शामिल थे।

Created On :   18 Aug 2021 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story