वनकर्मी के ऊपर लकडी बीनने जंगल गए दो सगे भाईयों के साथ मारपीट करने का आरोप

Forest worker accused of assaulting two brothers who went to the forest to collect wood
वनकर्मी के ऊपर लकडी बीनने जंगल गए दो सगे भाईयों के साथ मारपीट करने का आरोप
पन्ना वनकर्मी के ऊपर लकडी बीनने जंगल गए दो सगे भाईयों के साथ मारपीट करने का आरोप

डिजिटल डेस्क पन्ना। वनकर्मियों की तानाशाही और बर्बरता का आलम यह है कि ग्रामीणों के साथ आए दिन मारपीट करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती भैया लाल बंसल उम्र 55 वर्ष और गोरेलाल बंसल उम्र 60 वर्ष दोनों सगे भाइयों ने बताया कि वह ग्राम मनकी के निवासी हैं। बीते दिवस खाना बनाने के लिए वह जंगल में सूखी लकड़ी बीनने गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जंगल में जब वह लकडी बीन रहे थे तभी वनकर्मी बालकिशन शुक्ला अपने अन्य साथियों के साथ मिल गए जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। दोनों भाईयों का कहना है कि उनके साथ वनकर्मी के द्वारा इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि उन्हें जिला चिकित्सालय में अपने इलाज के लिए भर्ती होना पडा। वहीं अस्पताल में भर्ती दोनों भाईयों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  
इनका कहना है
इस घटना के संबध में जिस बीटगार्ड का नाम बताया जा रहा है वह हमारे रेंज में इस नाम का कोई भी बीटगार्ड पदस्थ नहीं हैं।
अभिषेक दुबे
वनपरिक्षेत्राधिकारी पन्ना उत्तर वनमण्डल
जिस मनकी ग्राम की घटना बतलाई गई है वह हमारे क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है वह कोर एरिया से लगा हुआ सामान्य वन मण्डल के रेंज का ग्राम है।
राहुल पुरोहित 
वनपरिक्षेत्राधिकारी कोर एरिया 

Created On :   5 Feb 2023 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story