हत्या के 4 आरोपियों को मिली उम्रकैद की सजा

Four murder convicts get life imprisonment
हत्या के 4 आरोपियों को मिली उम्रकैद की सजा
हत्या के 4 आरोपियों को मिली उम्रकैद की सजा

डिजिटल डेस्क, दमोह। जिला क्षेत्र में अदालत ने हत्या के एक मामले की सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने चार लोगों को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है।

जानकारी के अनुसार जिले की तारादेही क्षेत्र में चार आरोपियों ने मिलकर लोगों से मारपीट की थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी। इस मारपीट में अन्य लोग घायल हुए थे। मामले में धारा 302 एवं 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपियों को हत्या तथा हत्या के प्रयास के मामले में आजीवन कारावास तथा 1.5-1.5 हजार रुपए की अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

Created On :   4 July 2017 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story