- Home
- /
- तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों से...
तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों से बेईमानी, मुंशी पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, उमरिया। तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों और संग्राहकों के साथ बेईमानी करना एक फड़मुंशी को महंगा पड़ गया। जांच में दोषी पाए जाने पर वन विभाग ने फड़मुंशी विजय शर्मा के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रेंजर की रिपोर्ट पर इंदवार थाने में फड़मुंशी के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में फड़मुंशी द्वारा किया गया लगभग 30 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में तेंदूपत्ता संग्रहण समिति राजेन्द्र गांव विजय शर्मा को फड़मुंशी बनाया गया था। उसके द्वारा संग्राहकों द्वारा लाए जाने वाले तेंदूपत्ता की गिनती में हेराफेरी का 17028 गड्टी तेंदूपत्ता स्वयं एवं 7600 तेंदूपत्ता पत्नी गीता बाई के नाम पर दर्ज कर लिया था। तेंदूपत्ता संग्राहकों को चूंकि बैंक से भुगतान होता है। संग्राहकों को जब राशि कम मिली तो उन्होने इसकी शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर उमरिया से की। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीओ फारेस्ट द्वारा की गई जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। डीएफओ के निर्देश पर पनपथा रेंजर वीरेन्द्र ज्योतिषी ने इंदवार थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
Created On :   12 July 2017 10:18 PM IST