शराबी को पत्नी ने ही उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करने से संतप्त पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति की हत्या कर दी। मंगलवार, 4 अप्रैल की दोपहर 1 बजे के दौरान तहसील के ग्राम कोरला में हुई। मृतक का नाम शंकर लक्ष्यराज दुर्गम (40) है। वहीं इस मामले में झिंगानुर पुलिस ने आरोपी पत्नी सुशीला शंकर दुर्गम (35) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर को शराब की लत थी। वह आए दिन अपने घर में पहुंचकर घर के सदस्यों के साथ किसी न किसी कारण को लेकर विवाद किया करता था।
मंगलवार की दोपहर 1 बजे के दौरान भी पति-पत्नी के बीच जोरदार विवाद हुआ। विवाद के समय शंकर शराब पीकर था। विवाद अपने चरम सीमा पर पहुंचते ही पत्नी सुशिला ने कुल्हाड़ी से शंकर पर वार कर दिया। हमले में शंकर पूरी तरह लहुलुहान हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। मामले में शंकर के पिता लक्ष्यराज ने पातागुड़म ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया अौर आरोपी सुशिला को गिरफ्तार किया। आरोपी सुशिला के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक लोसलवार, पुलिस हवलदार बालाजी ठाकरे कर रहे हंै।
Created On :   6 April 2023 3:40 PM IST