- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- लोगों को टीकाकरण केंद्रों पर लाकर...
लोगों को टीकाकरण केंद्रों पर लाकर टीका लगवाये- श्री अग्रवाल कलेक्टर ने टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोविड टीकाकरण के अभियान के तहत लोगो को पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, पंच, सरपंचों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों स्वयं सेवकों के माध्यम से कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर लाकर टीका लगवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोविड टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओ और परियोजना अधिकारी बाल विकास को दिए।
बैठक में एसडीएम नीमच श्री एस.एल.शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.महेश मालवीय, डॉ.बी.एल.रावत, डॉ.एम.एल.मालवीय, बीएमओ डॉ.प्रवीण पांचाल, श्री चंद्रपालसिह राठौर एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने कहा कि लोगों को टीकाकरण केंद्र की जानकारी देकर उन्हे, यदि वाहनों से टीकाकरण केंद्र लाना हो, तो स्थानीय निकायों के सहयोग से वाहनों की व्यवस्था कर लोगों को टीकाकरण के लिए वाहनों से केंद्र तक लाकर उनका टीकाकरण करवाये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पर्याप्त संख्या में वेक्सीन की उपलब्धता है।
शतप्रतिशत लक्ष्य के अनुसार लोगों को केंद्रों पर टीका लगवाये। कलेक्टर ने कहा कि यदि लोगो की सुविधा के लिए टीकाकरण केंद्र बढाने की या वर्तमान टीकाकरण केंद्र को अन्यत्र शिफ्ट करने की आवश्यकता हो, तो बीएमओ से चर्चा कर, केंद्र बढाये भी जा सकते है। एसडीएम अपने स्तर से उक्त कार्यवाही कर सकते है। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में लक्ष्य के अनुसार लोगों का टीकाकरण हो।
सभी एसडीएम प्रतिदिन टीकाकरण केंद्र वाईज टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करें और जहां पर टीकाकरण लक्ष्य से कम हो रहा है। उन केंद्रों पर विशेष ध्यान देकर टीकाकरण की प्रगति बढवाये।
Created On :   14 April 2021 2:18 PM IST