रेडक्रास की नामावली अद्यतन करने हेतु जानकारी दें!

Give information to update the roll of Red Cross!
रेडक्रास की नामावली अद्यतन करने हेतु जानकारी दें!
नामावली अद्यतन रेडक्रास की नामावली अद्यतन करने हेतु जानकारी दें!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक प्रशासक भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा जिला नीमच श्री संजय भारद्वाज ने बताया, कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा नीमच की साधारण सभा की बैठक प्रस्तावित है।

उक्त बैठक के पूर्व भारतीय रेडक्रास सोसायटी के समस्त आजीवन सदस्यों की नामावली अद्तन की जाना है।

नामावली अद्तन करने के लिए समस्त सदस्यों को सूचित किया गया है, कि वे 13 से 17 सितंबर-2021 तक प्रातः 10:30 से सांय 5:30 बजे तक अपनी सदस्यता शुल्क की पर्ची एवं नाम, पता, फोन नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ रेडक्रास कार्यालय में उपस्थित हो, जिससे कि आजीवन सदस्यों की नामावली अद्तन की जा सके।

Created On :   9 Sept 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story