- Home
- /
- लोगों को शासकीय योजनाओं का तुरंत...
लोगों को शासकीय योजनाओं का तुरंत लाभ दें : जिलाधीश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विविध शासकीय योजनाआें का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने एक खिड़की योजना बनाई है, जिसका नाम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर न्याय योजना है। संबंधित विभागों के विभाग प्रमुखों ने शासकीय योजनआें की पूरक जानकारी न्याय योजना को भेजनी चाहिए, ताकि शासकीय योजनाआें का लाभ जनसामान्य तक पहुंच सके। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने सभी विभागों को यह निर्देश दिए हैं।
शीघ्र तैयार होगा प्रारूप
जिलाधीश ने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर न्याय योजना में सामाजिक न्याय, कौशल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभाग शामिल हैं। योजनाआें पर प्रभावी अमल जरूरी है। सामान्य व्यक्ति के विकास को गति देना यह एक खिड़की योजना की जिम्मेदारी है। मनपा, जिला परिषद, जिलाधीश कार्यालय इसके अलावा सरकार की विविध विभागांे की लोकोपयोगी योजना, व्यक्तिगत लाभ की योजना, सार्वजनिक हितों की योजना, कौशल विकास, रोजगार निर्मिति, नौकरी के अवसर, शासकीय-अर्धशासकीय स्तर पर रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य शिक्षा व आपात समय में निर्माण होने वाली परिस्थिति के अनुरूप आने वाली योजना का तुरंत व चरणबद्ध पद्धति से जनता को लाभ मिलना चाहिए। अगले सप्ताह में इसके प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके पूर्व सभी विभाग प्रमुखों को शासकीय योजनाआें की जानकारी, आवेदन का नमूना, नियम-शर्ते पेश करनी है।
Created On :   9 April 2021 4:04 PM IST