नौ हजार एलईडी बल्ब से जगमगाई गोंदिया नगरी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । रात के अंधेरे से बचने के लिए गोंदिया नगर परिषद ने पूरे शहर में एलईडी बल्ब लगाने की योजना शुरू कर दी है। शहर के लगभग साढ़े 9 हजार से अधिक विद्युत पोलांे पर एलईडी बल्ब लगाने का काम शुरू कर दिया है। गोंदिया नगरी अब रात मंे एलईडी बल्बांे से जगमगा रही है। इस काम के लिए 6 करोड़ 61 लाख रुपए की निधि खर्च की जा रही है।
बता दें कि रात के अंधेरे का लाभ व सुनसान सड़कों पर असामाजिक तत्वांे द्वारा अनुचित घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करते हंै। शहर के अनेक सुनसान सड़कों तथा अंधेरे का फायदा उठाते हुए अनेक घटनाआंे को अंजाम अज्ञातांे द्वारा दिया जा चुका है। शहर के किसी भी सड़कों पर अंधेरा न रहे इस उद्देश्य को लेकर गोंदिया नगर परिषद मंे शहर के प्रत्येक सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाने की योजना प्रारंभ कर दी गई है। इस संदर्भ मंे बताया गया है िक शहर के लगभग साढ़े 9 हजार विद्युत पोलांे पर बल्ब लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 8 हजार से अधिक विद्युत पोलों पर बल्ब लगा दिए गए हंै। इस योजना पर 6 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक की निधि खर्च की जा रही है। जल्द ही शहर की सभी सड़के रोशनी से जगमगाएगी। इसके लिए नप प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
Created On :   21 Jan 2023 6:02 PM IST