हेल्थ एटीएम से मुफ्त में झटसे अपने स्वास्थ्य का ब्योरा जान सकेंगे ग्रेटर नोएडावासी

Greater Noida residents will be able to know the details of their health for free from health ATM
हेल्थ एटीएम से मुफ्त में झटसे अपने स्वास्थ्य का ब्योरा जान सकेंगे ग्रेटर नोएडावासी
उत्तर प्रदेश हेल्थ एटीएम से मुफ्त में झटसे अपने स्वास्थ्य का ब्योरा जान सकेंगे ग्रेटर नोएडावासी

 डिजिटल डेस्क, नोएडा। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है और उसी के चलते अब ग्रेटर नोएडा के सभी सामुदायिक केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा जहां पर लोग जाकर अपनी जांच करा सकेंगे और उन्हें तुरंत रिपोर्ट भी हाथों-हाथ मिल जाएगी। ग्रेनो प्राधिकरण चारों सामुदायिक केंद्रों में शीघ्र लगवाएगा हेल्थ एटीएम। इस हेल्थ एटीएम लगने से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य जांच कराने में होगी सुविधा।

ग्रेटर नोएडा के निवासी हेल्थ एटीएम से अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे। चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (दादरी, दनकौर,बिसरख और डाढ़ा) में हेल्थ एटीएम शीघ्र लगाए जाएंगे। ये हेल्थ एटीएम कापोर्रेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी (सीएसआर) के तहत लगाए जाएंगे। वहीं, सीएसआर की ही मदद से ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए ग्रेटर नोएडा एरिया में स्थित 154 सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए भी मुहिम चलाई जाएगी।

सरकार का फोकस है कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण कराने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। इस एटीएम के लगने से 50 से अधिक पैरामीटर की जांच हो सकेगी, जिनमें शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर, फैट, बॉडी वॉटर, बोन मास, फैट फ्री वेट, ऑक्सीजन सेचुरेशन, प्रोटीन, विजन टेस्ट आदि शामिल हैं। इससे उन लोगों को खासतौर पर फायदा मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के चलते टेस्ट नहीं करा पाते।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Sept 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story