सी-20 की यादों को लेकर मेहमान रवाना

Guests leave with memories of C-20
सी-20 की यादों को लेकर मेहमान रवाना
नागपुर सी-20 की यादों को लेकर मेहमान रवाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जी-20 परिषद अंतर्गत नागपुर में सी-20 की प्रारंभिक बैठक में सहभागी हुए देश-विदेश के ज्यादा मेहमान बुधवार को दोपहर 3 बजे के करीब अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। दो दिन के विचार मंथन के बाद बुधवार को मेहमानों को पेंच प्रकल्प में व्याघ्र दर्शन व देवलपार में संस्कृति दर्शन का भी लाभ लिया।

मेहमाननवाजी की सुखद यादें साथ : जी-20 परिषद अंतर्गत सी-20 की बैठक का मंगलवार को शानदार समापन हुआ था। इसके बाद बुधवार को अनेक देश-विदेश के मेहमान रवाना हुए। बैठक की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी ने विमानतल पर दोपहर तीन बजे के करीब विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर की प्रमुख उपस्थिति में विदाई ली। माता अमृतानंदमयी के साथ देश-विदेश के अनेक मेहमान विमानतल पर उपस्थित थे। नागपुर शहर की मेहमान-नवाजी की सु:खद यादें साथ ले जाने की जानकारी दी। पिछले अनेक दिनों से प्रशासन इस बैठक की तैयारी कर रहा था। विविध सामाजिक संगठन द्वारा हो रहे इन आयोजनों में कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए प्रशासन प्रयासरत था। विमानतल पर विविध सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, आयोजन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ऐसा रहा कार्यक्रम : नागपुर में 20-21 मार्च को सी-20 की बैठक रेडीसन ब्लू होटल में आयोजित की गई थी। विदेश मंत्रालय अंतर्गत स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किए इस वैश्विक स्तर की बैठक का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और समापन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया था। बैठक में सी-20 परिषद की उद्घाटक माता अमृतानंदमयी, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलास सत्यार्थी, जी-20 के शेरपा तथा भारत के पूर्व राजदूत विजय नांबियार, जी-20 के शेरपा तथा विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अभय ठाकुर, सी-20 सचिवालय के संरक्षक डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद केंद्र की उपाध्यक्ष निवेदिता भिडे, स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल सहित नागरी संस्था के प्रतिनिधि दो दिन में विविध कार्यक्रम में शामिल हुए।


 

Created On :   23 March 2023 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story