पड़ोसी श्योपुर जिले की मदद के लिये आगे आया ग्वालियर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने राशन व अन्य सामग्री से भरे दो ट्रक श्योपुर रवाना किए!

पड़ोसी श्योपुर जिले की मदद के लिये आगे आया ग्वालियर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने राशन व अन्य सामग्री से भरे दो ट्रक श्योपुर रवाना किए!
पड़ोसी श्योपुर जिले की मदद के लिये आगे आया ग्वालियर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने राशन व अन्य सामग्री से भरे दो ट्रक श्योपुर रवाना किए!

डिजिटल डेस्क | ग्वालियर भले ही ग्वालियर जिला भी अत्यधिक बारिश और नदियों में आए भारी जल बहाव की वजह से बाढ़ से जूझ रहा है, पर ग्वालियर ने बड़े भाई की सदृश्य भूमिका अदा कर अपने पड़ोसी जिले श्योपुर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये हाथ बढ़ाए हैं। सरकार और ग्वालियरवासियों के साझा प्रयासों से श्योपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिये राशन सहित अन्य सामग्री का इंतजाम किया है। इस सामग्री से भरे दो ट्रक शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट से जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्योपुर के लिये रवाना किया। बता दें ग्वालियर जिले से अब तक इस सामग्री से भरे 5 ट्रक श्योपुर पहुँचाए जा चुके हैं। इन ट्रकों में आटा, चावल, दाल, मसाले व रोजमर्रा की जरूरत से संबंधित अन्य सामग्री भेजी गई है।

साथ ही तैयार भोजन के 16 हजार पैकेट भी अब तक श्योपुर जिले के लिये पहुँचाए जा चुके हैं। ट्रकों को रवाना करते समय कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर व श्री मदन कुशवाह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम व श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   7 Aug 2021 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story