स्वास्थ्य विभाग के कोविड अधिकारियों बैठक आयोजित!

Health departments Kovid officials meeting held!
स्वास्थ्य विभाग के कोविड अधिकारियों बैठक आयोजित!
स्वास्थ्य विभाग के कोविड अधिकारियों बैठक आयोजित!

डिजिटल डेस्क | बैतूल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में 13 फरवरी को समस्त जिला स्तरीय ब्लॉक कोविड नोडल ऑफिसर, खंड चिकित्सा अधिकारियों तथा ब्लॉक स्तरीय कांटेक्ट ट्रेसिंग करने वाले कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट एवं जिला कोविड नोडल ऑफिसर डॉ. सौरभ राठौर द्वारा निर्देशित किया गया कि महाराष्ट्र राज्य से वापस आने वाले व्यक्तियों को सात दिवस हेतु अनिवार्यत: होम क्वारेंटाइन किया जाना है तथा उनकी सतत् निगरानी भी की जानी है। कोविड के प्रकरण पाए जाने पर उसी दिन कांटेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन फॉर्म में समस्त जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए।

कोविड के लक्षण पाए जाने पर ही सैंपल लेने तथा कंटेंनमेंट एरिया आदि की समस्त जानकारी विकासखंड स्थान स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अनिवार्यत: देने हेतु निर्देश दिए गए। खंड चिकित्सा अधिकारियों को विकासखंड स्तर पर प्राइवेट प्रैक्टिसनर की बैठक लेकर उनके द्वारा कोविड के संभावित मरीज जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किए जाने पर उसकी सूचना खंड चिकित्सा अधिकारी को अनिवार्य रूप से देने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्त प्राइवेट प्रैक्टिसनर चिकित्सकों का संदेश आदान-प्रदान ग्रुप खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अनिवार्यत: बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि समय-समय पर संदेशों के माध्यम से आवश्यक जानकारियां दी जा सकें। एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में सतत भ्रमण सर्वे कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त जिला स्तरीय ब्लॉक कोविड नोडल ऑफिसर्स को अपने-अपने ब्लॉकों में भ्रमण कर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट, जिला कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रूपेश वाघमारे, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला स्तरीय ब्लॉक नोडल ऑफिसर उपस्थित रहे।

Created On :   15 March 2021 8:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story