मप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert in many parts of MP
मप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मप्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
हाईलाइट
  • बारिश होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश के आसार बनने लगे हैं, यही कारण है कि संबंधित जिलों को सतर्क कर दिया गया है।

राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है, कहीं रुककर तो कहीं जोरदार बारिश का बीते दिनों दौर जारी रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक छतरपुर, पन्ना, उमरिया, अनूपपुर व दमोह में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश के आसार बने हैं। इसी तरह नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा आदि संभागों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

ज्ञात हो कि बीते सप्ताह राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई थी, जिससे बाढ़ के हालात बन गए। नदी नाले उफान पर आने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ और कई गांव अब भी बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं, सैकड़ो लोगों को अब भी राहत शिविरों में वक्त गुजारना पड़ रहा है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Aug 2022 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story