Nagpur News: आतंकी घटना देश पर हमला माना जाएगा - सीएम फडणवीस

आतंकी घटना देश पर हमला माना जाएगा - सीएम फडणवीस
  • पीएम के भाषण के बाद पत्रकारों से की बातचीत
  • भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया

Nagpur News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में दिये गए भाषण के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी आतंकी कार्रवाई अब देश पर हमला माना जाएगा। उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत किसी भी तरह का न्यूक्लियर ब्लैकमेल सहन नहीं करेगा।

मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवादी घटना, उनके आका और सरकार में कोई फर्क नहीं किया जाएगा। उन्हें सबक सिखाया जाएगा। हर बार पाकिस्तान द्वारा आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है और विश्व के सामने कहता है कि कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को किस तरह अंजाम दिया गया, इससे पाकिस्तान घबरा गया। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के लिए याचना की गई। यह भी प्रधानमंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जब 26-11 का हमला हुआ था उस समय भी वैश्विक समिति से कहा गया था कि आतंकियों के आकाओं को एक साथ जवाब देना चाहिए, लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो सकी थी। पाकिस्तान को अलग करने की कोशिश की गई। कसाब व डेविड हेडली के बयान के बाद पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आया। अब किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अब केवल पीओके पर ही चर्चा होगी, ऐसा भी मुख्यमंत्री ने बताया।

Created On :   13 May 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story