Nagpur News: अजरबैजान व तुर्की को पर्यटकों की ना, पैकेज प्रति व्यक्ति 65 हजार से होता है शुरू

अजरबैजान व तुर्की को पर्यटकों की ना, पैकेज प्रति व्यक्ति 65 हजार से होता है शुरू
  • बुकिंग रद्द करने पर होता है नुकसान
  • बाकु शहर का खास आकर्षण

Nagpur News. भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान के पक्षकार देश तुर्की व अजरबैजान का टूर्स-ट्रैवल एसोसिएशन ने विरोध किया है। ट्रैवल्स एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) ने शनिवार को देश भर की टूर्स-ट्रैवल्स कंपनियों, एजेंसियों व एजेंटों के लिए एक सूचना जारी की है। इसके अनुसार तुर्की और अजरबैजान इन दो देशों के लिए यात्री बुकिंग न करने को कहा गया है। टीएएआई की सूचना का नागपुर में भी असर दिखायी दे रहा है। यहां की टूर्स-ट्रैवल्स एसोसिएशन, कंपनियों व एजेंसियों ने दाेनों देशों की बुकिंग लेना बंद कर दिया है। नागपुर से हर महीने अजरबैजान के लिए औसत 150 यात्री बुकिंग कराते हैं। वहीं तुर्की जाने वालों की संख्या औसत 10 होती है। यह बुकिंग तीन महीने पहले से होती है। सूत्रों ने बताया कि बुकिंग कर चुके यात्रियों की अनुमानित संख्या 450 के आसपास हो सकती है। यह संख्या नागपुर के सभी 50 ग्रुप की औसत बुकिंग पर अनुमानित है।

बाकु शहर का खास आकर्षण

नागपुर से अजरबैजान का सामान्य पैकेज प्रति व्यक्ति 65 हजार से शुरू होता है। इसका सबसे महंगा पैकेज 2.50 लाख रुपए प्रति यात्री है। अजरबैजान के बाकु शहर के प्रति यात्रियों में आकर्षण होता है। वहीं तुर्की का पैकेज 70 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है। पैकेज में वीजा, फ्लाइट, होटल, खाना, घूमना, वाहन आदि शामिल होता है। दोनों देशों में नागपुर से वाया दिल्ली या मुंबई होकर जाना पड़ता है। ट्रैवल एजेंट का कहना है कि जिन यात्रियों ने बुकिंग किया है, उनकी बुकिंग रद्द कर पाना संभव नहीं है। उन्हें भेजना ही पड़ेगा, क्योंकि बुकिंग रद्द होने के बाद राशि वापस नहीं मिलती। इससे सभी का नुकसान होता है। नई बुकिंग नहीं की जाएगी।

बुकिंग रद्द करने पर होता है नुकसान

धर्मेंद्र पांडेय, संचालक- एसडीएस टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी के मुताबिक जिन यात्रियों ने पहले से बुकिंग की है, उन यात्रियों को भेजना पड़ेगा। उन्हें न भेजने पर यात्रियों समेत टूर्स ट्रैवल्स कंपनियां, एजेंसियां, एजेंट्स आदि को बड़ा नुकसान होगा। क्योंकि जब बुकिंग की जाती है, तो हर जगह भुगतान किया जाता है। बुकिंग रद्द करने पर भुगतान की गई राशि वापस नहीं मिलती। इसलिए पहले से बुकिंग कर चुके यात्रियों को भेजना पड़ेगा। नई बुकिंग बंद कर दी गई है।


Created On :   12 May 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story