Nagpur News: सकारात्मक परिणाम - गांव के पानी की रासायनिक और जैविक जांच करेंगी महिलाएं

सकारात्मक परिणाम - गांव के पानी की रासायनिक और जैविक जांच करेंगी महिलाएं
  • आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका और बचत समूह काे दी गई जिम्मेदारी
  • ई-जलशक्ति वेबसाइट पर अपलोड होगी रिपोर्ट
  • पारदर्शिता के लिए नई व्यवस्था

Nagpur News. समीर पठान | गांवों में पानी की गुणवत्ता जांच की कमान अब महिलाओं को दी गई है। पांच महिलाएं पानी के जलस्रोत की फील्ड टेस्ट किट से रासायनिक व जैविक जांच करेंगी। इस काम के लिए आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका और बचत समूह के सदस्यों की नियुक्ति की गई है। दो सक्रिय महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। 11 फरवरी से 10 मार्च तक एक महीना प्रशिक्षण दिया गया। अगले चरण में अन्य 3 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जानेवाला है।

ई-जलशक्ति वेबसाइट पर अपलोड होगी रिपोर्ट

पानी की जांच के लिए नियुक्त की गई महिलाओं का काम पीने के लिए उपयोग में लाए जा रहे पानी के नमूने लेकर फील्ड टेस्ट किट से जांच करना है। नमूनों की जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार के ई-जलशक्ति वेबपोर्टल पर अपलोड करनी है। ग्रामीण क्षत्र में पानी के नमूने लेने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य सेवक तथा जल सुरक्षक पर थी। नमूने लेकर जिला स्तरीय तथा उपविभागीय स्तर पर जांच के लिए भेजे जाते थे। अब यह जिम्मेदारी गांव की पांच महिलाओं पर डाली गई है।

पारदर्शिता के लिए नई व्यवस्था

पानी के नमूने दूषित पाए जाने पर शुद्धिकरण के लिए आवश्यक उपाय योजना की जाती है। जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता लोकर नियमित जांच के लिए नई व्यवस्था की गई है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

इसलिए जांच जरूरी

  • गांव के लोगाें को शुद्ध जलापूर्ति
  • प्रतिदिन गुणवत्ता जांच से शुद्ध पानी की गारंटी
  • पीने का पानी दूषित होने के कारण का पता लगाना।
  • अशुद्ध पानी के दुष्परिणाम से स्वास्थ्य की रक्षा।
  • स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जनता में जागृति।

Created On :   12 May 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story