Seoni News: तेज रफ्तार ट्रक ने एसयूवी को मारी टक्कर, एक मृत, सात हुए घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने एसयूवी को मारी टक्कर, एक मृत, सात हुए घायल
  • वैवाहिक समारोह से लौटने के दौरान पीपरवानी में हादसा
  • एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को कुरई अस्पताल लाया गया।
  • घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया है।

Seoni News: कुरई थाना अंतर्गत पीपरवानी में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया है।

पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है। घटना के पीछे कारण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पड़ताल की जा रही है।

ये है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवलापार के लोग कुरई के पास लिंगापौनार गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में आए थे। जब वे वापस एसयूवी क्रमांक एमएच 49 बी 2303 से लौट रहे थे तभी पीपरवानी के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएस 6352 ने टक्कर मार दी। हादसे में मायाबाई जिजोते की मौत हो गई।

लोगों ने की मदद

घटना को देख पीपरवानी के लोगों ने मदद की। एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को कुरई अस्पताल लाया गया। हादसे में घायल प्रीति जिजोते,प्रिया जिजोते, दुर्गाबाई भटपाई, साक्षी जिजोते, अमूल्या भटपाई और एक अन्य महिला घायल हो गए।

Created On :   12 May 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story