Nagpur News: ड्रग्स विक्रेताओं की खैर नहीं, 6.31 लाख का माल जब्त, एक्शन में पुलिस

ड्रग्स विक्रेताओं की खैर नहीं, 6.31 लाख का माल जब्त, एक्शन में पुलिस
  • दो जगह मारा छापा
  • ग्राहकों की तलाश में खड़े थे आरोपी
  • ठाणे के भिवंडी से लाकर नागपुर में सप्लाई कर रहा था

Nagpur News. ड्रग्स विक्रेताओं के खिलाफ मादक पदार्थ विरोधी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। कपिल नगर और पांचपावली थाने में मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से ड्रग्स, पिस्टल, जिंदा कारतूस और दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। दोनों कार्रवाई में कुल 6 लाख 31 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। रविवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है,जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

ग्राहकों की तलाश में खड़े थे

मादक पदार्थ विरोधी दस्ता शनिवार और रविवार की रात करीब 2 बजे कपिल नगर थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहा था। इस दौरान उन्हें एसडीपीएल.कॉलोनी के पास से न्यू महाडा कॉलोनी से टी-प्वाइंट के ओर जाने वाले मार्ग पर ड्रग्स विक्रेता शेख सलमान शेख कलीम (34 ), शेख शाहरूख शेख कलीम (27) दोनों म्हाडा कालोनी और स्वप्निल उर्फ बीडी नरेश जांभुलकर (22) गड्डीगोदाम निवासी के पास एमडी ड्रग्स होने और वह ग्राहकों की तलाश में खड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से 20 ग्राम ड्रग्स,4 मोबाइल व दोपहिया वाहन मिलाकर कुल 1 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

ठाणे के भिवंडी से लाकर नागपुर में सप्लाई कर रहा था

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हैदर परवेज मोहम्मद काजीम (26) बंगाली पंजा, लेंडी तालाब पांचपावली थाना क्षेत्र निवासी से ड्रग्स लाने की जानकारी दी। इससे तड़के सवा चार बजे हैदर के घर में छापा मारा गया। इसके पास से 66 ग्राम ड्रग्स और दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। तलाशी के दौरान उससे पिस्टल और जीवित कारतूस समेत 4 लाख 32 हजार रुपए का माल जब्त कर पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि उसने ठाणे जिले के भिवंडी निवासी आरोपी शेख मुकर्रम (40) से ड्रग्स खरीदी कर लाया था और नाागपुर में सप्लाई कर रहा था। दोनों कार्रवाई के दौरान कुल 6 लाख 31 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। फरार आरोपी मुकर्रम की तलाश में पुलिस ठाणे जाने की तैयारी में है। गरफ्तार आरोपियों को रविवार की दोपहर अवकाशकालीन अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है।

10 तारीख को दैनिक भास्कर ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ा खुलासा किया था। जिसमें नशे की सामग्री किस तरह से शहर में पहुंचती है। उसका नेटवर्क कहा-कहा तक फैला है। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और शहर में ड्रग्स विक्रेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से अब ड्रग्स तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Created On :   12 May 2025 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story