विदर्भ के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश, नदी - नाले उफान पर

Heavy rains in most areas of Vidarbha, rivers in spate
विदर्भ के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश, नदी - नाले उफान पर
बारिश से संपर्क भी टूटा विदर्भ के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश, नदी - नाले उफान पर

डिजिटल डेस्क, अमरावती/वर्धा/भंडारा/चंद्रपुर/यवतमाल । विदर्भ के कई जिलों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई।  वर्धा, भंडारा और अमरावती जिले में नदी-नाले उफान पर होने से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। वर्धा जिले की देवरी तहसील के डिगडोह गांव के समीप यशोदा नदी का पुल बहने से कई गांवों का देवली से संपर्क टूट गया।  अमरावती जिले की पिंगलाई और पेढ़ी नदी में बाढ़ आ गई है। पानी का दबाव बढ़ता देख बांधांे के दरवाजे खोलने पड़े हैं।  अमरावती जिले में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से वलगांव की पेढ़ी नदी तथा तिवसा तहसील के पिंगलाई नदी में बाढ़ आ गई। फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। इस दौरान बाढ़ में फंसे 44 लोगों को रेस्क्यू दल ने बचाया। बाढ़ में बहकर जा रहे एक बालक सहित तीन लोगों की जान बचाई। कई तहसीलों में पेड़ और बिजली के खंभों के गिरने की खबर है।

पेढ़ी नदी में बाढ़ आने से शिराला, पुसदा गांव का संपर्क टूट गया। साहुर गांव से अमरावती शहर की ओर आने के लिए 30 किलोमीटर का मार्ग बंद हो गया। रापनि की कुछ बसें भी बारिश के कारण कुछ गांव में अटकी हुई हैं। तिवसा तहसील के पिंगलाई नदी में बाढ़ आने से हाहाकार मचा गया। इसी तरह चांदुर बाजार तहसील के माधान, जवला, हैदतपुर वडाला, बेलोरा, शिरजगांव बंड व खरवाड़ी गांव में पानी घुस गया। मोर्शी तहसील में भी बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। वरुड़, मोर्शी तहसील में संतरा बगीचों में पानी घुसने से संतरे को काफी नुकसान पहुंचा है। भातकुली तहसील के गोपगव्हाण गांव में भी बाढ़ का पानी घुस गया है और मार्ग बंद हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान वहां तैनात किए गए हैं।

अमरावती में पूर्णा बांध के 9 दरवाजे खोले
मूसलाधार बारिश के कारण चांदुर बाजार तहसील के पूर्णा बांध के 9 दरवाजे खोल दिए गए हैं। भंडारा जिले के गोसीखुर्द बांध से 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है। जिला प्रशासन ने लाखांदुर व पवनी तहसील के नदी तट पर बसे ग्राम के ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। भंडारा जिले के सिलेगांव-वाहनी मार्ग के पुल से चार फीट ऊपर पानी बहने से परसवाड़ा, रेंगेपार व पांजरा सहित अन्य गांवों से संपर्क टूट गया है। इसी मार्ग से आवाजाही करने वाली तिरोडा, चांदपुर व तिरोडा, बपेरा बस बंद हो गई है। सिहोरा के समीप तुमसर, बपेरा राज्य मार्ग पर भी जलजमाव हो गया है। 


 

Created On :   6 July 2022 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story