- Home
- /
- रिश्वत लेते दबोचे गए उच्च शिक्षा...
रिश्वत लेते दबोचे गए उच्च शिक्षा सहसंचालक वाडेकर

डिजिटल डेस्क,अमरावती। एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने गुरुवार को यहां के मालटेकड़ी के निकट उच्च शिक्षा अमरावती विभाग के कार्यालय में जाल बिछाकर उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर को सहयोगी प्राध्यापक पद के लिए वेतन तय करने व सहयोगी प्राध्यापक पद का प्रस्ताव मंजूर करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने रंगेहाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार विद्युत नगर बगीचे के पास के निवासी डॉ. वाडेकर उच्च शिक्षा विभाग में सह संचालक पद पर कार्यरत हैं।
शिकायतकर्ता ने सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार दिया था। इस पद के लिए उनकी वेतन तय करने, सर्विस बुक पर एंट्री और सहयोगी प्राध्यापक पद के लिए अावश्यक प्रस्ताव मंजूर करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत 29 जून को एंटी करप्शन विभाग कार्यालय को मिली थी। एसीबी के दल ने शिकायत की समूची छानबीन की और गुरुवार 30 जून को टोपे नगर स्थित उच्च शिक्षण विभाग के कार्यालय में जाल बिछाया। डॉ. मुरलीधर वाडेकर ने अपने कक्ष में ही शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकारी और उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, पुलिस उप अधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में देवीदास घेवारे, सतीश उंबरे, युवराज राठोड, शैलेश कडू आदि के दल ने की है।
Created On :   1 July 2022 2:53 PM IST