रेलवे पुल के निर्माण में भारी त्रुटियां,ऊंचाई और चौड़ाई कम होने से नहीं निकल रहे वाहन

Huge errors in the construction of railway bridge, vehicles not coming due to low height and width
रेलवे पुल के निर्माण में भारी त्रुटियां,ऊंचाई और चौड़ाई कम होने से नहीं निकल रहे वाहन
जी का जंजाल रेलवे पुल के निर्माण में भारी त्रुटियां,ऊंचाई और चौड़ाई कम होने से नहीं निकल रहे वाहन

डिजिटल डेस्क,अंजनगांव बारी (अमरावती)।  अर्हाड-कुर्हाड, उतखेड से पार्डी मार्ग पर रेल प्रशासन द्वारा बनाया गया पुल की ऊंचाई और चौड़ाई काफी कम रहने से लोगों को रेलवे पुलिया के नीचे से अपने वाहन निकालने पड़ते हंै। बारिश के दिनों में रेल पुलिया के नीचे के रास्ते पर पानी जमा रहने और कच्ची सड़क होने के कारण बारिश के दिनों में अर्हाड-कुर्हाड से पार्डी इन दोनों गांवों का संपर्क टूट जाता है। जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर रेल विभाग द्वारा जो पुल बनाया है। वह साढ़े 6 फीट ऊंचा रहने से उस पर से चारपहिया वाहन और किसानों की बैलगाड़ी नहीं जा सकती। जिससे लोगों को पुलिया के नीचे गुजरनेवाले नाले से जाना पड़ता है। इसी बीच सड़क दुरुस्ती के चलते रेल विभाग के ठेकेदारों ने इस पुलिया के नीचे 7 फीट गहरा गड्‌ढा खोदने से बारिश का पानी इस गड्‌ढे में जमा हो जाता है। जिससे वाहन चलाना तो दूर, इस मार्ग से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जिससे अर्हाड-कुर्हाड, उतखेड इन दो गांवों के प्रमुख बाजार पेठ रहनेवाले पार्डी देवी इस गांव के साथ संपर्क टूट गया है। रेल विभाग की लापरवाही के कारण इन दोनों गांव के विद्यार्थियों का भी बारिश के दिनों में शैक्षणिक नुकसान होता है। इन दोनों गांव के विद्यार्थियों के लिए पार्डी देवी प्रमुख शैक्षणिक जगह रहने से बारिश के दिनों मंे विद्यार्थी स्कूल में नहीं जा सकते। वहीं किसानों को भी खेत में जाते समय काफी त्रासदी सहनी पड़ती है। 


 

Created On :   29 July 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story