‘धांधली’ पर प्रत्याशियों का भारी हंगामा

Huge uproar by the candidates on rigging
‘धांधली’ पर प्रत्याशियों का भारी हंगामा
आरोप ‘धांधली’ पर प्रत्याशियों का भारी हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विमानतल पर नौकरी के लिए एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लि. द्वारा शुरू वॉक-इन इंटरव्यू में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ रही है।  वर्धा रोड स्थित होटल आदि में शुरू इंटरव्यू के दौरान अव्यवस्था का आलम नजर आया। यहां इंटरव्यू के लिए सुबह 8 बजे से ही प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। इन प्रत्याशियों के लिए परिसर में बैठने तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। यहां तक कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इस बीच भारी संख्या में पहुंचे प्रत्याशियों द्वारा एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लि. के अधिकारियों पर भर्ती में धांधली के आरोप लगाए गए।

अधिकारियों ने कहा-प्रक्रिया सही
दरअसल, वॉक-इन इंटरव्यू के साथ ही फर्म द्वारा प्रत्याशियों से आवेदन पेश करने व आवेदन के साथ 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करने के लिए कहा। इस पर भड़के प्रत्याशियों ने दलील दी कि जब वॉक-इन इंटरव्यू का विज्ञापन दिया गया है, तो केवल दस्तावेजों की जांच कर इंटरव्यू की प्रक्रिया पूर्ण की जानी चाहिए थी। कुछ लोगों ने आवेदन व डिमांड ड्राफ्ट की शर्त को धांधली बताया। दूसरी तरफ, सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया को सही करार दिया है।

भ्रम की स्थिति : नागपुर विमानतल पर नौकरी के नाम से प्रकाशित विज्ञान पढ़कर अधिकांश प्रत्याशी भ्रम के शिकार हुए। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण व मिहान इंडिया लि. द्वारा विमानतल पर नौकरी संबंधी किसी भी प्रकार का विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया था, जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। पड़ताल में पता चला कि एयर इंडिया की सहयोगी इकाई एआय एयरपोर्ट सर्विसेस लि. द्वारा नागपुर विमानतल पर कुल 145 पदों पर नौकरी संबंधी विज्ञापन सार्वजनिक किया गया था। इस विज्ञापन में ड्यूटी ऑफिसर के 4 पद, जूनियर ऑफिसर-पैसेंजर का 1 पद, कस्टमर सर्विस एक्जिक्यूटिव के 16 पद, जूनियर ऑफिसर-टेक्निकल के 2 पद, रैम्प सर्विस एक्जिक्यूटिव के 18 पद, यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर के 6 पद व हैंडीमैन के 98 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के आयोजन की जानकारी दी गई थी।

कोई धांधली नहीं
भर्ती प्रक्रिया के तहत ही वॉक इन इंटरव्यू के लिए आए प्रत्याशियों से आवेदन पेश करने व डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करने के लिए कहा गया था। इस मामले में किसी प्रकार की धांधली नहीं की जा रही है।  अमोल जामदार, एआय, एयरपोर्ट सर्विस लि.

Created On :   6 April 2023 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story