लगातार बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर खेत जलमग्न

Hundreds of hectares of farmland submerged due to incessant rains
लगातार बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर खेत जलमग्न
अमरावती लगातार बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर खेत जलमग्न

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  तिवसा तहसील में 4 जुलाई से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी लगातार जारी है। चारों तरफ किसानों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे से तिवसा तहसील में झमाझम बारिश शुरू रहने से किसानों की फसलें नष्ट हो गई हंै और सैकड़ों हेक्टेयर खेत मेंं जलजमाव हो गया है, जिससे किसान चिंतित हैं। 

तिवसा तहसील में भारी बारिश हो रही है। यह बारिश अब कब रुकेगी इसी प्रतीक्षा में नागरिक है। 8 दिनों से जारी बारिश के कारण नदी, नाले, तालाब, बांध लबालब हो गए हंै। इस पानी के कारण सैकड़ों हेक्टेयर खेती नष्ट हो गई है और चारों तरफ जलजमाव हो गया है। पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के कारण अब जिन इलाकों में फसलें खड़ी थीं वह भी इस बारिश की चपेट में आ गई हैं। किसान भारी बारिश के कारण तिवसा को शासन द्वारा गीला अकाल घोषित कर नुकसान भरपाई देने की मांग कर रहे हंै। 

तिवसा में अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन 
पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के कारण तिवसा तहसील का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का असर बाजारपेठ पर भी दिखाई देने लगा है। बारिश के कारण कोई काम होते नहीं रहने से खेतिहर मजदूर भी परेशान हो गए हैं।   
 

Created On :   14 July 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story