पेंशन योजना में अंशदान के लिए आईएएस अधिकारियों को मिलेगा विकल्प
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत महाराष्ट्र संवर्ग के आईएएस अफसरों को स्तर-1 में जमा होने वाले मासिक अंशदान की राशि के निवेश के लिए अब विकल्प चुनने की छूट होगी। साथ ही आईएएस अधिकारियों को निजी क्षेत्र में निवेश का मौका मिल सकेगा। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। केंद्र सरकार के फैसले को राज्य सरकार ने लागू किया है। महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अफसरअंशदान की राशि के निवेश के लिए पेंशन निधि प्रबंधक (पीएफएम) और निवेश पैर्टन योजना में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।इससे आईएएस अफसरों को अंशदान निवेश के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के पेंशन निधि प्रबंधकऔर निजी क्षेत्र के पेंशन निधि प्रबंधक का विकल्प रहेगा। फिलहाल आईएएस अफसरों को केवल सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश की सुविधा मिलती है।
Created On :   8 April 2023 2:46 PM IST