नीमच में 10 शासकीय कोविड केयर सेंटर में दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ "खुशियों की दास्तां"!

Improved health facilities being provided in 10 government covid care centers in Neemuch Tales of Happiness!
नीमच में 10 शासकीय कोविड केयर सेंटर में दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ "खुशियों की दास्तां"!
नीमच में 10 शासकीय कोविड केयर सेंटर में दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | नीमच कोविड बचाव व नियंत्रण में जिला प्रशासन अपना हर संभव प्रयास कर रहा है। जिला कलेकटर श्री मयंक अग्रवाल और जिले के जनप्रतिनिधियों के समन्वय से कोविड उपचार और बेहतर प्रबंधन के लिए अल्प समय में 10 कोविड कयेर सेंटर तीनों विकासखंड नीमच,मनासा,जावद में स्थापित कर मरीजो का उपचार किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय नीमच के अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर पर 138 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेडेड की व्यवस्था है और 231 सामान्य आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गयी है। कोविड केयर सेंटर और बेड संख्या क्षमता निरंतर बढाई जा रही है।

कोविड केयर सेंटर पर बेड की व्यवस्था इस प्रकार है – 1.कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन नीमच में 50 ऑक्सीजन बेड 2.कस्तूरबा गाँधी छात्रावास सीसीसी नीमच 50 सामान्य बेड 3.अल्हेड नाका मनासा सीसीसी 28 ऑक्सीजन बेड, 6 सामान्य बेड 4.सिविल हॉस्पिटल रामपुरा सीसीसी 5 ऑक्सीजन बेड,10 सामान्य बेड 5.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन सीसीसी 10 ऑक्सीजन बेड,40 सामान्य बेड 6.सिविल हॉस्पिटल जावद सीसीसी 10 ऑक्सीजन बेड,40 सामान्य बेड 7.सिविल हॉस्पिटल सिंगोली सीसीसी 10 ऑक्सीजन बेड ,20 सामान्य बेड 8.पीएचसी रतन गढ़ 15 ऑक्सीजन बेड, 35 सामान्य बेड 9.सिविल हॉस्पिटल खोर 10 सामान्य बेड 10.पीएचसी डिकेन सीसीसी 10 ऑक्सीजन बेड ,20 सामान्य बेड नीमच जिले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर बेड की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है। सामाजिक संगठनों की धर्मशालाओ, निजी अस्पतालों का अधिग्रहण भी जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर के लिए किया जा रहा है| जिला चिकित्सालय डीसीएचसी में 210 बेड की व्यवस्था की गई है जिनमे बेहतर उपचार किया जा रहा है।

ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर जिले में हो रही है साथ ही जिला स्तर पर राहत राशि से जिला कलेक्टर द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्रय आवश्यकता अनुसार कर ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है।

सभी कोविड केयर सेन्टर पर जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल और स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी निरिक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे है।

Created On :   7 May 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story