- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- In-charge Minister Ms. Thakur and Minister Mr. Sakhlecha met the family members of the victim in Banda and provided assistance to the wife and son of the deceased Kanha alias Kanhaiya Lal Bhil!
सहायता राशि!: प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं मंत्री श्री सखलेचा ने बांणदा मे पीड़ित के परिवारजनों से भेंट की मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील की पत्नी और पुत्र को प्रदान की सहायता राशि!

डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं प्रदेश के सुक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के गांव बांणदा पहुंचकर मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील के घर पर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रभारी मंत्री ने पीड़ित के परिवारजनों की हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। प्रभारी मंत्री ने पीड़ित के परिवारजनों से चर्चा करते हुए कहा, कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं मंत्री श्री सखलेचा ने मृतक की पत्नी ममता भील एवं उसके 2 वर्षीय पुत्र दुर्गाशंकर को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की राहत राशि की एफडी भी प्रदान की।
इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, श्री पवन पाटीदार, श्री समंदर पटेल, श्री धनसिंह कैथवास, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नीमच विकास योजना प्रारूप-2035 के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित!
दैनिक भास्कर हिंदी: नीमच में 19 व 22 जुलाई को ऑनलाइन बुकिंग से ही होगा टीकाकरण ग्रामीण वेक्सीन सेंटरों पर पूर्वानुसार होगा टीकाकरण!
दैनिक भास्कर हिंदी: नीमच में 19 व 22 जुलाई को ऑनलाइन बुकिंग से ही होगा टीकाकरण ग्रामीण वेक्सीन सेंटरों पर पूर्वानुसार होगा टीकाकरण!
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला स्तरीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच में कक्षा 9वीं में ऑनालाइन प्रवेश प्रारंभ!
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीमच जिले में राशन दुकानों से आटा वितरण कार्य की सराहना की (खुशियों की दास्तां) संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद!