- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जिले में 12 हजार 600 से अधिक लोगो...
जिले में 12 हजार 600 से अधिक लोगो के लिए गये सेम्पल और हुई कोरोना जाँच -
डिजिटल डेस्क, नीमच। मुख्य चकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच ने बताया कि 20 जुलाई की स्थिति में आरडीगार्डी लेब उज्जैन, नीमच ट्रू नेट लेब ,निषाद लेब और रतलाम से रविवार रात्रि एवं सोमवार दोपहर को प्राप्त नीमच लेब सहित नीमच जिले से सम्बन्धित 611 में से 592 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 17 पोजिटिव और 2 रिजेक्ट की रिपोर्ट आई है। नीमच जिले में अबतक कुल 550 कोरोना पोजिटिव प्राप्त हुए है। जिनमे 6 सेम्पल कलेक्शन जिले से बाहर के शहरों भोपाल, भीलवाड़ा और उदयपुर में किया गया है और वहा के द्वारा पुष्टि की गई है। जिले से लगातार स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से कोरोना से जंग जितने वालो को डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस अब 64 शेष है। क्वारेंटिन सेंटर पर 36 भर्ती किया गया है और कोविड केयर सेंटर पर 19 को भर्ती किया गया है। आईसोलेशन में 27 को रखा गया है। जिले में कुल 26 कन्टेनमेंट एरिया बचे है जिनमे यदि 14 दिन तक कोई पोजिटिव नहीं आता है तो कन्टेनमेंट से मुक्त किया जाता है। पोजिटिव के प्रायमरी कोंटेक्ट में आने वाले लोगो की सेम्पलिंग कार्य का मोबाइल वेन और स्वास्थ्य संस्थाओ पर तत्काल किया जाकर उन्हें संस्थागत कोविड केयर सेंटर पर भर्ती किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओ पर सर्दी खांसी ,बुखार के 40 हजार 757 लोगो की स्क्रीनिंग हुई है। कोरोना के संदिग्ध एवं बुखार वाले मरीजो के लिए जिले में फीवर क्लीनिक भी संचालित किये जा रहे है। फीवर क्लिनिक पर सर्दी ,खांसी,बुखार के मरीजो के लिए अलग से ओ पी डी व्यवथा की गयी है। जिले में कुल 8 स्वास्थ्य संस्थाओ पर फीवर क्लिनिक संचालित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने अपील की है कि जिले से बाहर से आने वाले लोग अपनी जाँच फीवर क्लिनिक या नजदीकी शासकीय चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्र पर करवाए जहाँ मरीज की जाँच थर्मल स्क्रीनिंग कर, जरुरत लगने पर चिकित्सक द्वारा सेम्पल कलेक्शन किया जायेगा। कोरोना कंट्रोल रूम से दी जा रही जाँच की जानकारी -जिले के ई दक्ष केंद्र पर स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम से लगातार लोगो को कोरोना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल की सतत मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप जिले के लोगो की कोरोना रिपोर्ट जिला चिकित्सालय नीमच से प्राप्त होते ही तुरंत बाद सम्बंधित को रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया जा रहा है और कोरोना से सम्बंधित जानकारी मुहैया कराई जा रही है।
Created On :   22 July 2020 2:34 PM IST