मोहन्द्रा में टेनिस बॉल स्पर्धा का शुभारंभ 22 जनवरी से

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। पवई विधायक प्रहलाद लोधी के दिवंगत पुत्र महेंद्र लोधी की स्मृति में मोहन्द्रा के नरसिम्हा क्रिकेट ग्राउंड में 22 जनवरी दिन रविवार दोपहर ०2 बजे से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। 16 टीमों के मध्य शुरू हो रही इस स्पर्धा के फाइनल विजेता को 31000 व उपविजेता को 15000 नगद व चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मोहन्द्रा टीम के कप्तान शिवम् चौरसिया ने बताया कि पहला मैच बिजावर और रीठी के मध्य होगा। इसके अलावा टूर्नामेंट में बड़ामलहरा, हिंडोरिया, हटा, पवई, सुनवानी, अमानगंज, रनेह व मडियादो की टीमें हिस्सा ले रही हैं। क्रिकेट स्पर्धा को भव्यता प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच अरुण चौरसिया की देखरेख में नरसिम्हा ग्राउंड के अंदर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
Created On :   20 Jan 2023 5:17 PM IST