पिछड़े क्षेत्रों में ढांचागत विकास मेरी प्राथमिकता : गडकरी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पिछड़े क्षेत्रों में ढांचागत विकास मेरी प्राथमिकता : गडकरी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि गड़चिरोली जिला अत्यंत पिछड़ा और नक्सल प्रभावित है इसलिए ऐसे क्षेत्रों में ढांचागत विकास उनकी प्राथमिकता है। गड़करी ने  गडचिरोली जिले में सड़क तथा पुलों के निर्माण की परोयोजनाओं के आयोजित भूमि पूजन और उद्धाटन के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि यह क्षेत्र नक्सलियों की राजधानी माना जाता और इस तरह के इलाकों में ढांचागत विकास से जहां लोगों की सुविधाओं में सुधार होगा वही नक्सलियों की गतिविधियों को भी इन क्षेत्रों से समाप्त करने में मदद मिलेगी। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने आज गड़चिरोली जिले में विकास को नयी गति देने का काम किया है वहां सड़क परियोजना एवं पुलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के शहरी विकास और सार्वजनिक कार्य मंत्री एकनाथ शिंदे, सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चव्हाण, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह तथा स्थानीय सांसद अशोक नेते भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं पर लगभग 777 करोड़ लागत आने का अनुमान है। इस परियोजनाओं में 33 किलो मीटर लंबी सड़क परियोजना एवं सात पुलों के निर्माण का काम शामिल है जिनसे गड़चिरोली जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी और क्षेत्र की सुविधाओं में सुधार आएगा।

Created On :   31 Aug 2020 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story