माता-बहनों पर होनेवाला अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, वाशिम। पुरोगामी महाराष्ट्र की माता-बहनों के साथ दिन-ब-दिन अतिप्रसंग, अन्याय हो रहा है और आगे से किसी भी समाज की मां-बहन पर अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा । यदि ऐसे मामले होते है तो ठोस जवाब मिलने का प्रतिपादन गोरसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा. संदेश चव्हाण ने किया । जिले की मालेगांव तहसील के जोडगव्हाण निवासी युवती नेहा गजानन चव्हाण के साथ ज़ोरज़बरदस्ती से अत्याचार कर कुएं में धकेल दिया गया । मृत युवती को न्याय मिले, इस हेतु बंजारा समाज के अग्रगण्य सामाजिक संगठन गोरसेना की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा. संदेश चव्हाण के नेतृत्व में शुक्रवार 20 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय पर जनआक्रोश महामोर्चा निकाला गया ।
मालेगांव तहसील के ग्राम जोडगव्हाण की युवती नेहा गजानन चव्हाण अपनी दादी के साथ वाशिम में रहकर औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी । 30 जनवरी को संघपाल सुदाम गवई व उसके दो साथियों द्वारा नेहा गजानन चव्हाण के साथ ज़ोरज़बरदस्ती से अत्याचार कर उसकी हत्या किए जाने की संदेह है । इसे लेकर युवती की माँ ने पोस्ट मार्टम से पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नेहा की हत्या ही होने का आरोप लगाया था, मात्र पुलिस प्रशासन ने कहीं मिलीभगत कर आरोपियों को सुरक्षीत रखने का प्रयास किया है ।
आरोपी पर भादंवि की धारा 376 (2), 306, 363, 34 के तहत अपराध दर्ज है, मात्र इस मामले में सीधे-सीधे हत्या दिखाई देने से हत्या का मामला 302 दर्ज कर इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर मुख्य आरोपी संघपाल सुदाम गवई को फांसी की सज़ा देने, अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर उन पर भी अपराध दर्ज करने, प्रकरण की जांच करनेवाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व शवविच्छेदन रिपोर्ट तैयार करनेवाले चिकित्सकीय अधिकारी की कड़ी जांच करने, मामले की जांच का ज़िम्मा सीबीआई अथवा सीआईडी के सुपुर्द करने, पिड़ित परिवार के पुनर्वसन के लिए शासन द्वारा 30 लाख की निधि देकर परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय सेवा में शामिल करने आदि विविध मांगों को लेकर बंजारा समाज के गोरसेना की ओरसे 20 जनवरी को प्रा. संदेश चव्हाण के नेतृत्व में जनआक्रोश महामोर्चा निकाला गया । मोर्चे की शुरुआत स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण से हुई और पोस्ट आफिस चौक, वसंतराव नाईक चौक, डा. बाबासाहब आंबेडकर चाैक, पाटणी चौक, अकोला नाका होते हुए मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा । मोर्च में जिले के साथही महाराष्ट्र के संपूर्ण गोरबंजारा तांड़ो से गोरसेना के लगभग 60 हज़ार कार्यकर्ता और सभी समाज जन शामिल हुए । इस अवसर पर गोरसेना के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष प्रा. संपत चव्हाण, नायकंल शशिकलाबाई राठोड, सभी जिलों के गोरसेना जिलाध्यक्ष उपस्थित थे । इस दौरान कहीं कुछ अनुचित प्रकार न घटे, इस हेतु पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहा ।
Created On :   21 Jan 2023 3:55 PM IST