- Home
- /
- मरीजों के उपचार के संबंध में...
मरीजों के उपचार के संबंध में निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सा विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारियों को ओपीडी में आए हुए मरीजों को उपचार के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सकों से कहा गया है कि वर्तमान मौसम में बच्चों, वयस्कों और वृद्धजनों में उल्टी, दस्त, पीलिया, टाइफाइड प्रकोप के दृष्टिगत इनडोर वार्ड में भर्ती मरीजों को देखने का कार्य कम अथवा नहीं होने पर संबंधित चिकित्सक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओपीडी में उपस्थित रहकर मरीजों का उपचार करेंगे और प्रतिदिन शाम 4 बजे मरीजों से संबंधित संधारित रजिस्टर का सत्यापन कराना सुनिश्चिित करेंगे। इसी तरह जिन चिकित्सकों के पास आईपीडी का कार्य है। वह यथासंभव अपने वार्ड के राउण्ड के बाद मरीजों का उपचार करेंगे जिससे ग्रामीण अंचल और नगरीय क्षेत्र से आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
Created On :   22 July 2022 4:37 PM IST