हर तहसील में दो स्मार्ट स्कूल खोलने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के स्कूलों की साख सुधारने के लिए दो साल पहले हर तहसील में एक स्मार्ट स्कूल खोला गया। उसी के तर्ज पर हर तहसील में और दो नए स्मार्ट स्कूल खोलने का प्रस्ताव जिला परिषद शिक्षण समिति की बैठक में पारित कर सरकार को भेजने के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। तमिलनाडू अभ्यास दौरे के निरीक्षण पर जिले में अमल करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने की सूचना अधिकारियों को दी गई।
विद्यार्थी संख्या बढ़ाने की कवायद : शिक्षण समिति सभापति राजकुमार कुसुंबे की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई। सदस्य प्रकाश खापरे ने नए स्मार्ट स्कूल खोलने का मुद्दा उपस्थित किया। उन्होंने कहा कि दो साल पहले जिले की 13 तहसीलों में प्रति तहसील एक स्मार्ट स्कूल खोला गया है। उसी की तर्ज पर प्रति तहसील दो नए स्मार्ट स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा। उसे सभी सदस्यों का समर्थन मिलने पर प्रस्ताव पारित कर सरकार को प्रस्ताव भेजने के प्रशासन को निर्देश दिए गए। तमिलनाडू में जिप स्कूलों की विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से विविध योजनाएं चलाई जाती हैं।
नि:शुल्क पाठ्य सामग्री : जिप स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चिकित्सा पाठ्यक्रम में 7 फीसदी कोटा आरक्षित किया गया है। उसे राज्य में लागू करने का समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए। पहली से आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश, शूज, पाठ्य पुस्तक व अन्य साम्रगी दी जाती है। राज्य की जिला परिषदों में इस योजना पर अमल करने का बैठक में निर्णय लिया गया। जिला नियोजन अधिकारी को प्रस्ताव भेजकर इन योजनाओं पर अमल करने निधि की मांग की गई। बैठक में समिति सदस्य प्रकाश खापरे, शांता कुमरे तथा अन्य सदस्य, प्राथमिक विभाग शिक्षाधिकारी रोहिणी कुंभार, माध्यमिक िवभाग शिक्षाधिकारी रवींद्र काटोलकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   15 April 2023 5:37 PM IST