- Home
- /
- जेलर राजेंद्र मिश्रा की...
जेलर राजेंद्र मिश्रा की कार्यप्रणाली से बदली जेल की तस्वीर

डिजिटल डेस्क पन्ना। कहते हैं कि इंसान की इच्छा शक्ति मजबूत हो तो हर कार्य संभव हो सकता है। जिला मुख्यालय पन्ना स्थित जिला जेल की सूरत बदलने की दिशा में पन्ना जेल में पदस्थ जेलर के सतत प्रयासों के सफल परिणाम पन्ना जेल में देखे जा सकते हैं। जेल की साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर जेल में हरियाली को लेकर किए गए कार्यों के फलस्वरूप पन्ना जेल की आवोहवा अब बदल चुकी है। पन्ना जेल में जेलर का कार्यभार सम्भालने के बाद जेलर राजेन्द्र मिश्रा द्वारा जेल की व्यवस्थाओं को जहां अपडेट करने की कवायद की वहीं जेल भवन की रौनक बदलने के लिए उनके द्वारा पूरे भवन की पुताई करवाने का कार्य किया गया साथ ही साथ जेल परिसर के प्रांगण और अंदर जेल की स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की लोग तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जेलर श्री मिश्रा सुबह पांच बजे से जेल की व्यवस्था को दुरूस्त करने में लग जाते हैं। जेल में जहां कैदियों को मिलने वाली बुनियादी व्यवस्थाओं में सुधार देखा जा सकता है वहीं निरूद्ध बंदियों से परिजनों की मिलाई व्यवस्था को जेल नियमों का पालन करते हुए उनके द्वारा बेहतर प्रबंध किए गए हैं। बंदियों की भोजन व्यवस्था के लिए जेलर द्वारा स्वयं रोजाना जेल की किचिन में भोजन का निरीक्षण किया जाता है।
स्वच्छता में हुए बदलाव की हो रही है प्रशंसा
जहां स्वच्छता को लेकर शासन-प्रशासन लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है इसके बाद भी स्वच्छता का नामोनिशान नहीं है तो वहीं जिला जेल इन दिनों स्वच्छता की मिशाल बना हुआ है। जहां बिना शासन के फंड के जेल के अंदर से लेकर बाहर तक जेलर स्वयं साफ -सफाई का कार्य करवा रहे हैं। इतना ही नहीं जिला जेल पन्ना की पुताई भी कई वर्षों बाद कराई गई। जिससे जेल की तस्वीर बदली नजर आ रही है।
Created On :   20 Dec 2022 6:07 PM IST