नौकरी का झांसा देनेवाला महाठगबाज दिल्ली से गिरफ्तार

Job fraudster arrested from Delhi
नौकरी का झांसा देनेवाला महाठगबाज दिल्ली से गिरफ्तार
दबिश नौकरी का झांसा देनेवाला महाठगबाज दिल्ली से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। रेलवे विभाग में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए महिला को 49 लाख 50 हजार रुपए से ठगने का मामला सामने आया था। जहां यह रैकेट अमरावती से मंुबई और दिल्ली तक बताया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने महाठगी के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया है। फिलहाल दो आरोपी अभी भी पुलिस रिमांड में है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्रिया पार्क निवासी महिला की पहचान आरोपी संदीप बाजड से हुई थी। जहां आरोपी ने उसके तीन बेटों को रेलवे में अच्छे पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया और उसके बदले 49 लाख 50 हजार रुपए लिए। जहां इंटरवू के बहाने अलग-अलग जगह बुलाया गया और नकली नियुक्तिपत्र भी सौंपा गया। लेकिन जब यह धोखाधडी होने का मामला सामने आया तो महिला ने गाडगेनगर थाने में शिकायत की थी। पुलिस की जांच में पता चला कि यह धोखाधडी का बडा रैकेट है। सबसे पहले संदीप बाजड काे गिरफ्तार किया था, जो न्यायिक हिरासत में सलाखों के पीछे है। वहीं पुलिस ने डॉ. श्रीकांत बानुबाकोडे को भी गिरफ्तार किया।

 जो बुधवार तक पुलिस रिमांड में है। मंगलवार को पुलिस ने इस अंतरराज्यीय ठगबाजी के रैकेट में मुख्य आरोपी अनिल उदय गौतम उर्फ माथुर को दिल्ली से गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया है।फिलहाल आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभी भी अनिता बाजड, प्रशांत धर्माले आरोपी की तलाश की जा रही है।

Created On :   5 April 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story