विद्यालय में जूनियर ने सीनियर छात्रों को दी विदाई
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। नगर के न्यु मॉरिशन कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्रजेश सेन, विद्यालय संचालक संपत्त वर्मा, जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद कक्षा छठवीं एवं सातवीं के जूनियर छात्रों ने सीनियर कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं विपिन पाल, भविष्य पाण्ङेय, वैष्णवी मिश्रा सहित अध्ययनरत छात्राओं को तिलक लगाकर उपहार भेंटकर संस्थागत विदाई दी। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं विदाई गीत भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सियाराम सेन ने किया। इस अवसर पर मेघा जैन, रिया जैन, आकांक्षा शुक्ला, सत्यम सोनी, प्रीति द्विवेदी, अरिमर्दन सिंह, रवि वर्मा, सूरज वर्मा व विद्यालय स्टॉफ सहित नगर के लोग शामिल रहे।
Created On :   25 March 2023 1:04 PM IST